जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एलान किया है कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बीजेपी की विदाई हो जायेगी. दरअसल 10 मार्च को ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आना है. अखिलेश यादव ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है और अब समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देश मानेगी लेकिन आयोग को सत्ताधारी पार्टी पर नज़र रखनी चाहिए ताकि वह भी नियम क़ानून का पालन करे. यह नज़र रखना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने सत्ता का खूब दुरूपयोग किया था.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने जिस तरह से किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ अन्याय किया है उससे जनता ने अपना मन बना लिया है. अब बीजेपी का सफाया होगा और समाजवादी सरकार बनेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार सबको साथ लेकर चलेगी. हमारी सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री देगी. हम स्कूलों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे. बाबा मुख्यमंत्री ने पांच साल स्कूलों पर कोई ध्यान नहीं दिया.
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस मशहूर कामेडियन ने की सुसाइड की कोशिश
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
