Sunday - 7 January 2024 - 6:17 AM

सोनभद्र हत्याकांड पर गरमाई सियासत, CM योगी के बयान पर भड़के अखिलेश

न्यूज़ डेस्क।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए हत्याकांड को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोलीबारी में मारे गए परिवारों से रविवार को मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पाप कांग्रेस के नेताओं का है और जिन लोगों ने अपराध किया है उनके संबंध समाजवादी पार्टी से हैं।

योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर विपक्ष के नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव भी सीएम योगी के बयान पर नाराज होते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, सरकार के पास हर बात का एक ही जवाब है: विपक्ष। विपक्ष की आड़ में क्या क्या छुपाएँगे मुख्यमंत्री जी? अपनी नाकामी से पर्दा हटाइये, असलियत पता चल जाएगी! और अगर सही में विपक्ष ही हर चीज़ के लिए ज़िम्मेदार है तो विपक्ष को हुकूमत करने दीजिए! सोनभद्र की घटना आप की घोर विफलता का सबूत है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताया

उभ्भा गांव से लौटने पर कलक्ट्रेट में सीएम योगी ने मीडिया से बात की लेकिन कोई सवाल नहीं लिया। सीएम ने कहा कि मुख्य आरोपी प्रधान सपा का कार्यकर्ता है। उसका भाई बसपा का कार्यकर्ता है। आयोपितों पर रासुका के तहत कार्रवाई होगी।

योगी ने कहा कि घटना के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उसी के समय ग्राम समाज की जमीन सोसाइटी के नाम की गई थी। तत्कालीन सांसद की सोसाइटी थी। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में जितनी भी राजस्व की जमीन होगी सभी की जांच होगी और सोनभद्र में राजस्व परिषद का गठन होगा।

यह भी पढ़ें : राहुल वाली गलती तो नहीं दोहराएंगी प्रियंका

यह भी पढ़ें : बीच भंवर में नवजोत सिद्दू की नैय्या ,कोई नहीं खिवइया

यह भी पढ़ें : मुसलमानों के एनकाउंटर का नया तरीका है मॉब लिंचिंग !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com