Sunday - 7 January 2024 - 2:40 AM

अजय लल्लू बोले- गुमराह कर फर्जी जांच द्वारा WHO से प्राप्त की प्रशंसा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना वायरस को नियंत्रित करने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दावे को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार के सभी दावे ‘हेराफेरी वाले हैं।’

जारी बयान में लल्‍लू ने सवाल उठाया कि आंकड़ों में हेराफेरी करने वाले मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले रक्षा मंत्री को क्या अपनी संसदीय सीट लखनऊ सहित प्रदेश भर के श्मशानों में चिताओं से उठती लपटें नहीं दिखाई दी?

ये भी पढ़े:योगी सरकार के कोविड प्रबंधन का कायल हुआ WHO

ये भी पढ़े:कोरोना मरीजों को WHO ने आइवरमेक्टिन न देने की दी सलाह

बिना ऑक्सीजन व बिना दवाओं से होती मौतें उन्हें क्यों नहीं दिखाई देती हैं? रक्षा मंत्री जिस तरह मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं उससे साबित होता है कि मानवीय संवेदना का उनसे कोई सम्बन्ध नहीं है।

लखनऊ के दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हज हाउस के एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की प्रशंसा करते हुए दावा किया कि उप्र सरकार के कामकाज की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी की है, यह कोई छोटी बात नहीं है।

लल्लू ने आरोप लगाया कि ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में फर्जी जांच व गुमराह कर अंतरराष्ट्रीय संस्था डब्ल्यूएचओ से प्रशंसा प्राप्त की है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में न टीका है, न ऑक्सीजन है, न दवाई, ‘फिर भी उनके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण शवों के ढेर लगे हैं और शवों की मीनार खड़ी कर वह प्रशंसा प्राप्त कर रही है। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा, “मानवता को कलंकित करने वाली ऐसी निर्लज्जता भाजपाई लाते कहां से हैं।

ये भी पढ़े:पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिरे नीतीश कुमार

ये भी पढ़े:BCCI की दो टूक : जिसको हुआ कोरोना समझो हुआ TEAM से बाहर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com