न्यूज डेस्क
झारखंड के तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में मेरठ में बिना अनुमति निकाला जा रहा जुलूस उग्र हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि सरकार को इन्टरनेट सेवाओं को बंद करना पड़ गया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से शहर में भारी पुलिस बल और फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है।
बता दें कि मेरठ में युवा सेवा समिति की ओर से रविवार शाम शांति मार्च निकाला गया। फैज-ए-आम कॉलेज से शुरू होकर जुलूस को हापुड़ अड्डे तक जाना था। लेकिन चंद ही मिनटों में ये जुलूस बखेड़े में तब्दील हो गया। यहां तक कि पुलिस से भी धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। पुलिस ने लोगों को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने सीओ के साथ भी हाथापाई कर दी।
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भगदड़ मच गई। एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। बावजूद इसके कुछ लोग जुलूस लेकर हापुड़ अड्डे की ओर निकल गए। पुलिस के सामने लगातार धार्मिक नारे लगाए जाते रहे।
हापुड़ अड्डे पर भी आसपास के मोहल्लों के सैकड़ों युवक और बाजार के लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद भीड़ में शामिल युवक आरटीओ रोड पर निकल गए और तितर-बितर हो गए।
वहीं, सोमवार सुबह से ही मेरठ में सभी इंटरनेट सेवाओं पर विराम लगा दिया गया। जानकारी के मुताबिक अगली सूचना आने तक जिले व आसपास के इलाकों में नेट सेवाएं बंद रहेंगी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					