जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली : आज-कल अपने शादी को स्पेशल बनाने के लिए अजीबो-गरीब तरीके अपना रहे है. हालांकि कुछ लोग अपनी शादी के दिन इतने खुश होते हैं कि उनकी खुशी छुपाए नहीं छुपती और जोश-जोश में वे कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसके लिए उन्हें ताउम्र पछताना पड़ता है.

वैसे तो आपने शादी के कई वायरल वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर देखे होंगे, पर आज का जो वीडियो है, वह यकीनन सबसे हटकर है.
इस वीडियो में आप दूल्हा दुल्हन को डांस फ्लोर पर देख सकते हैं. शादी के बाद वरमाला की भी रस्म हो गई है. शादी हो जाने के बाद दूल्हा इतना खुश है कि वह डांस फ्लोर पर अकेले ही डांस करने लगता है. वहीं पास में खड़ी नई नवेली दुल्हन बस उसे देखते रह जाती है. दरअसल, दूल्हा जिस गाने पर डांस कर रहा है, वह बेहद ही फनी है. उसके लिरिक्स सुनकर लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और वीडियो पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लाइफ पार्टनर के बिना नहीं जी सकते पुरुष, एक स्टड़ी में बड़ा खुलासा
ससुर बेहोश तो नहीं हुआ?
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘अब ये अपना ही डांस देखकर जिंदगीभर पछताएगा’. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘अरे भाई! दामाद का डांस देखने के बाद कहीं ससुर बेहोश तो नहीं हुआ?’. जबकि एक और यूजर ने लिखा है, ‘लड़की सदमे में है. कल सुबह ही डाइवोर्स देगी’. इस तरह के ढेरों मजेदार कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं. आपको कैसा लगा यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें-रेणुका चौधरी बोलीं- PM मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी केस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
