जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. भारतीय मूल की कमला हैरिस के अमरीकी उपराष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका के चीफ ऑफ़ स्टाफ के लिए केश पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस मिलर ने केश पटेल के नाम की सिफारिश की है.
केश पटेल अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा सचिव मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह पर राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के निदेशक क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा सचिव नियुक्त किया गया है. मिलर ने पदभार संभालने के बाद चीफ ऑफ़ स्टाफ के लिए केश पटेल के नाम की सिफारिश की.

वर्ष 2019 में पटेल को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आतंक निरोधक निदेशालय का वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया गया था. पटेल अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील पदों पर काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ सहित इन 13 शहरों में बिन पटाखे होगी दिवाली, निर्देश जारी
यह भी पढ़ें : क्या नीतीश के सीएम बनने में हैं मुश्किलें, बीजेपी में हलचल शुरू
यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन में अचानक अस्वीकार्य कैसे हो गया पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
39 वर्षीय केश पटेल अमेरिका में ही पैदा हुए हैं लेकिन उनका मूल भारत के गुजरात में है. उन्होंने न्यूयार्क और फ्लोरिडा में पढ़ाई की. फ्लोरिडा में चार साल सरकारी वकील रहने के बाद चार साल वह संघीय सरकारी वकील रहे. न्याय विभाग की तरफ से ही रक्षा विभाग में उनकी इंट्री हुई.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					