जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के रामपुर में बुधवार (29 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने जमानत पर छूटे वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात की। इरफान सोलंकी अपनी विधायक पत्नी नसीम सोलंकी के साथ आजम खान के आवास पहुंचे और लगभग दो घंटे तक उनसे चर्चा की।

आजम खान ने इरफान का स्वागत शायरी के जरिए किया और कहा, “आए गुले फसूला, लगा लूं तुझे गले, मेरी तरह से तू भी लूटा है बहार में”. उन्होंने बताया कि इरफान के पिता से उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं। जब पत्रकारों ने मुलाकात को राजनीतिक बताने का प्रयास किया, तो आजम ने कहा कि यह पारिवारिक मुलाकात है, लेकिन दो राजनीतिक लोग मिलकर बात करते हैं तो सियासी चर्चा स्वाभाविक रूप से होती है।
इरफान सोलंकी ने भी कहा कि उनका और आजम खान का पारिवारिक संबंध है। उन्होंने इस मुलाकात को सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक बताया और कहा, “हम पर भी जुल्म हुआ और उन पर भी। मुलाकात का मकसद बस परिवार से मिलना और हाल-चाल जानना था।”
इरफान ने आजम खान की स्वास्थ्य और लंबी राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इरफान सोलंकी पिछले साल जून में आगजनी के मामले में सात साल की जेल की सजा पाए थे, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। उनके स्थान पर सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें-एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द शुरू करेगी इंटरनेट सेवा, मुंबई में 30-31 अक्टूबर को डेमो
इरफान लगभग 33 महीने जेल में रहने के बाद 30 सितंबर को महाराजगंज जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। इसके पहले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान 23 सितंबर को लगभग 23 महीने की कैद के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर छूटे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
