Sunday - 21 January 2024 - 6:02 PM

आखिर इस कुत्ते की क्यों हो रही है चर्चा

न्यूज डेस्क

पिछले तीन दिनों से अमेरिका, बगदादी और ट्रंप सुर्खियों में है। बगदादी को मारने में किन लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनकी भी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में एक कुत्ते की चर्चा हो रही है, जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी को मारने में अहम भूमिका निभाई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के उस प्रशिक्षित कुत्ते की तस्वीर को सार्वजनिक किया है। यह कुत्ता बेल्जियन मालिनोस नस्ल का है।
गौरतलब है कि बेल्जियन मेलिनोस प्रजाति के कुत्ते उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने यूएस नेवी सील टीम की अल-कायदा के संस्थापक लादेन को एबटाबाद में ढूंढने में मदद की थी।

 राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने अद्भुत कुत्ते की एक तस्वीर को सार्वजनिक किया है जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी को पकड़ने और मारने में बड़ी भूमिका निभाई।

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले बेल्जियन मेलिनोस कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे।

भारत में इन कुत्तों को शिकारियों को पकडऩे के लिए असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में इस्तेमाल किया जा रहा है। सीआरपीएफ और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा 2011 से ज्यादातर इन्हें माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है।

बेल्जियन मेलिनोस लगातार 25-30 किलोमीटर चल सकता है। उनकी हमला करने और काटने की क्षमता उन्हें प्रतिद्वंदियों से बेहतर बनाती है। ये कुत्ते घात लगाकर हमला करने, आईईडी, संदिग्धों और हथियारों का पता लगाने में माहिर होते हैं।

यह भी पढ़ें : इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी की लगाई गई मूर्ति

यह भी पढ़ें : EU सांसदों को सैर-सपाटा,भारतीय सांसदों पर रोक क्‍यों

यह भी पढ़ें :1995 के फॉर्मूले पर बन सकती महाराष्‍ट्र में बात!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com