Saturday - 6 January 2024 - 2:53 PM

अफगानिस्तान : काबुल हमले में तालिबान का टॉप कमांडर ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुए काफी वक्त हो गया है। हालांकि अब भी वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। तालिबान के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और वहां आतंकी घटनाये लगातार देखने को मिल रही है।

ताजा घटना मंगलवार को तब देखने को मिली जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मिलिट्री अस्पताल में बम ब्लास्ट हुआ। इस धमाके में तालिबान के टॉप कमांडर की मौत की खबर है।

इसकी जानकारी खुद तालिबान के अधिकारियों ने दी है। काबुल मिलिट्र्री कॉर्पस के अफसर हमदुल्लाह मुखलिस के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि हमदुल्लाह मुखलिस हक्कानी नेटवर्क का सदस्य था। बताया जा रहा है कि ये सबसे वरिष्ठ अफसर है।

तालिबान की स्थानीय मीडिया ने बताया है कि जब हमदुल्लाह मुखलिस को सूचना मिली कि सरदार दाऊद खान अस्पताल पर हमला हुआ है तो आनन-फानन में वो वहां पर पहुंच गए।

लेकिन वहां पर दोनों ओर से जमकर लड़ाई देखने को मिली और इसी लड़ाई में उनके मारे जाने की खबर है। बता दें कि काबुल में कल अस्पताल में हुआ था और इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी।

इस पूरे हमले की जिम्मेदरी तालिबान के विपक्षी गुट इस्लामिक खुरासान ने ली है। तालिबान के कब्जे के बाद यहां पर आईएस खुरासान लगातार हमला बोल रहा है।

यह भी पढ़ें :   अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन 

यह भी पढ़ें :   ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…

बताया जा रहा है कि मंगलवार को यहां अस्पताल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया और फिर यहां पर दहशत का माहौल तब और देखने को मिला जब बंदूकधारी हमलावरों ने अस्पताल में गोलीबारी करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  उपचुनाव के नतीजों ने बढ़ा दी भाजपा के इन दो मुख्यमंत्रियों की टेंशन

यह भी पढ़ें :   आज 12 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, बनेगा ये वर्ल्‍ड रिकार्ड

इसके बाद तालिबान ने किसी तरह से स्पेशल फोर्स ने अमेरिका द्वारा छोड़े गए हेलिकॉप्टर की मदद से यहां पर पहुंचे और जवाबी हमला बोला है। इस पूरी घटना में पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com