लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दर्शित भारद्वाज (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर क्लब ने प्रथम श्री हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में लाइफ केयर का मुकाबला कल सेंट्रल क्रिकेट क्लब से होगा।
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में 90 रन ही बना सकी। अचिंतो दास व अनुज गिरि (15-15), सौमिल दास (14) और अजय पाल (13) ही टिक कर खेल सके। लाइफ केयर से दर्शित भारद्वाज ने 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। प्रशांत सिंह, शिवांशु वर्मा ने दो-दो जबकि शुभम मिश्रा व रोहित गुप्ता ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आकाश उपाध्याय (नाबाद 58 रन, 42 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) और विश्वा पी.रावत (नाबाद 31 रन, 34 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) की नाबाद पारियों से 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
