न्यूज़ डेस्क
राजधानी के इटौंजा क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सीधे गोसाईगंज स्थित जिला कारागार में आत्मसमपर्ण करने पहुँच गया जहां जेल कर्मचारियों ने उसे वापस भेज दिया जिसके बाद से आरोपी फरार है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार राजधानी के इटौंजा के उसरना गांव निवासी बन्नू ने पत्नी अनीशुल जहां (50) की गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर शव को शौचालय में बंद कर फरार हो गया।
वहीं, इटौंजा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बीती रात को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपित ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस को घटना की जानकारी अनीशुल के भाई ने दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की तो घर के शौचालय में महिला का शव पड़ा था। उसके हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे थे। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने आरोपी के गोसाईगंज स्थित जिला कारगार में आत्मसमपर्ण करने से इंकार किया है।
पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार महमूद अली की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित खेती और मजदूरी करता है। उसके तीन बेटे सिरखान, सुल्तान, अल्ताफ और एक बेटी मुस्कान हैं। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

