
इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया। 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है।
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। हालांकि, कुछ प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी जगह टीम में नहीं बना पाए हैं।
इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के साथ लंदन भेजा जाएगा। BCCI खलील अहमद, आवेश खान, दीपक चाहर और नवदीप सैनी को नेट अभ्यास कराने के लिए इग्लैंड भेजेगा।
BCCI ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, ‘ये खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी में भारतीय टीम की सहायता करेंगे।’ टीम के साथ जान वाले ये चारों गेंदबाज फिलहाल आइपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं।
बताते चले कि सैनी ने बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपनी स्पीड से सबको प्रभावित किया। दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए शुरुआत के ओवरों में बेहतरीन बॉलिंग की है। उन्होंने इस IPL में 10 विकेट लिए हैं।
खलील और आवेश के पास अच्छी स्पीड है, जिसका फायदा टीम इंडिया को नेट प्रैक्टिस के दौरान मिलेगा। हालांकि, इन दोनों ने इस आइपीएल में ज्यादा कुछ नहीं किया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी टीम दिल्ली और हैदराबाद के लिए एक-एक मैच खेलें हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
