
पॉलीटिकल डेस्क।
बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक है और ऐसी चर्चा है कि इस बैठक के बाद पार्टी करीब 100 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। इस लिस्ट में पहले चरण में वोटिंग वाले सीटों के प्रत्याशियों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का भी ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर होगा और इस बार भी वह बनारस से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा बिहार के प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान करने की चर्चा है।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में चरम पर है। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने अपने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अभी बीजेपी की कोई लिस्ट नहीं आयी है। आज संभावना जतायी जा रही है कि बीजेपी पहले चरण में होने वाले सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर चुनाव होना है जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल है। वहीं आज बिहार एनडीए के भी 40 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की चर्चा है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव और नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मुलाकात की थी। बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद आज बिहार एनडीए 40 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				