Saturday - 31 January 2026 - 4:45 PM

बलूचिस्तान में हिंसा का बड़ा विस्फोट, 10 शहरों में पाक सेना और ISI पर एकसाथ हमले

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर गंभीर हिंसा की चपेट में आ गया है। शुक्रवार (31 जनवरी) को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक साथ 10 शहरों में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI के ठिकानों पर हमले करने का दावा किया है। संगठन ने इसे अपने ‘ऑपरेशन हेरोफ’ का दूसरा चरण बताया है।

क्वेटा समेत कई शहरों में एकसाथ हमला

BLA की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राजधानी क्वेटा, नोशकी, माष्टुंग, दलबदिन, कलाट, खारन, ग्वादर, पसनी, टंप और बुलेडा में सुरक्षा बलों के अड्डों को निशाना बनाया गया। क्वेटा, ग्वादर, पसनी, नोशकी और दलबदिन में हुए हमलों को फिदायीन कार्रवाई बताया गया है, जिसे BLA की मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया। संगठन का दावा है कि कुछ स्थानों पर उसके लड़ाके सेना के कैंपों के भीतर तक घुसने में सफल रहे

12 से ज्यादा पाक सैनिकों के मारे जाने का दावा

BLA ने कहा है कि इन हमलों में अब तक 12 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है।
माष्टुंग और कलाट में पुलिस इमारतों पर कब्ज़े का भी दावा किया गया है, जबकि कई मुख्य हाईवे पर हमले कर सैन्य मूवमेंट रोकने की कोशिश की गई। इन कार्रवाइयों में BLA के फतह स्क्वाड, मजीद ब्रिगेड, ZIRAB और STOS यूनिट्स के शामिल होने की बात कही गई है।

क्वेटा में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े

जानकारी के अनुसार, राजधानी क्वेटा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। यहां एक बैंक में लूट के बाद धमाका किया गया, पुलिस वाहनों को आग के हवाले किया गया और हथियारबंद लड़ाके सड़कों पर खुलेआम घूमते देखे गए।BLA के हमले में क्वेटा में 7 पुलिसकर्मियों की मौत की भी सूचना है।

डिप्टी कमिश्नर को बनाया बंधक

BLA ने नोशकी के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद हुसैन को बंधक बनाने का दावा किया है और उनकी एक वीडियो भी जारी की है, जिसमें वह खुद को बलूच लड़ाकों की हिरासत में बताते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मानहानि केस

पाक सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक कई इलाकों में अभी भी गोलीबारी जारी है और दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com