Sunday - 25 January 2026 - 10:09 AM

विंटर स्टॉर्म से अमेरिका ठप, हालात बेहद गंभीर, बर्फीले तूफान से तबाही

जुबिली स्पेशल डेस्क

विंटर स्टॉर्म ने पूरे अमेरिका को जाम कर दिया है। तूफान के चलते हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। शनिवार (24 जनवरी) को देश के अधिकांश हिस्सों में भारी तबाही देखने को मिली। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जबकि भारी बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह ब्लॉक हो गईं।

अमेरिका की 40 प्रतिशत से ज्यादा आबादी, यानी करीब 14 करोड़ लोग, न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक शीतकालीन तूफान की चेतावनी के दायरे में हैं। राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार शनिवार से सोमवार तक दक्षिणी रॉकी पर्वतमाला से न्यू इंग्लैंड तक कई इलाकों में भारी बर्फबारी, ओले और जमा देने वाली बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा की मौसम वैज्ञानिक एलिसन सैंटोरली ने बताया कि जमी हुई बर्फ धीरे-धीरे पिघलेगी और इसके जल्द हटने की संभावना कम है। ऐसे में राहत और बचाव कार्यों में गंभीर बाधाएं आ सकती हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने आपातकाल की घोषणा

स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार तक करीब एक दर्जन राज्यों में आपातकाल की घोषणा को मंजूरी दे दी है। आने वाले दिनों में और राज्यों में भी आपातकाल लागू किया जा सकता है।

गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) ने प्रभावित राज्यों में जरूरी सामग्री, अतिरिक्त कर्मचारी और खोज-बचाव दल तैनात कर दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी सावधानी बरतें और अगर संभव हो तो घर पर ही रहें।

1.20 लाख से ज्यादा बिजली कटौती

poweroutage.us के मुताबिक, शनिवार को शीतकालीन तूफान के कारण करीब 1 लाख 20 हजार बिजली कटौती की शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें टेक्सास और लुइसियाना में लगभग 50-50 हजार बिजली कटौती के मामले सामने आए।

लुइसियाना सीमा से सटे टेक्सास के शेल्बी काउंटी में भारी बर्फ के कारण चीड़ के पेड़ टूट गए, जिससे बिजली की लाइनें गिर गईं। काउंटी के करीब 16 हजार निवासियों में से लगभग एक-तिहाई लोग बिजली के बिना रहे।

13 हजार उड़ानें रद्द

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार और रविवार को पूरे अमेरिका में करीब 13 हजार उड़ानें रद्द कर दी गईं। ओक्लाहोमा सिटी के विल रोजर्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार की सभी उड़ानें रद्द रहीं, जबकि रविवार सुबह की उड़ानें भी पूरी तरह रद्द कर दी गईं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com