Friday - 16 January 2026 - 1:20 PM

प्रयागराज माघ मेला: 48 घंटे में तीसरी बार आग, रेलवे लाइन के पास कैंप जलकर खाक

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। पुरानी रेलवे लाइन के पास स्थित एक कैंप में 48 घंटे के भीतर तीसरी बार आग लगी, जिसमें पूरा टेंट जलकर राख हो गया। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

8 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे

माघ मेला के प्रमुख फायर ऑफिसर अनिमेष मिश्रा ने बताया कि—“रात 11:08 बजे सूचना मिली कि गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर, पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में आग लगी है। हमारी फायर गाड़ियां दो मिनट में मौके पर पहुंच गईं और आठ फायर टेंडर की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।”हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही टेंट पूरी तरह जल चुका था

अखंड ज्योति से आग लगने की आशंका

फायर अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह अखंड ज्योति मानी जा रही है।अधिकारी ने बताया कि—“एक युवक इस घटना में झुलसा है। शुरुआती जांच में अखंड ज्योति के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।”

आग में झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कैंप इंचार्ज योगेश मिश्रा ने कहा—“कैंप में अखंड ज्योति जल रही थी। संभवतः आग उसी वजह से लगी। उस समय मेरा भतीजा सो रहा था। जब तक आसपास के लोगों ने देखा, तब तक टेंट में आग फैल चुकी थी। लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।”

सोते समय लगी आग, बाल-बाल बचे कल्पवासी

कल्पवासी शिव देवी मिश्रा ने बताया कि—“हमें आग लगने की वजह नहीं पता। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर नंबर पांच में आग लगी है। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर आई, तब हमारी नींद खुली।”

उन्होंने बताया कि बाहर निकलने पर आग की लपटों से चारों तरफ उजाला हो रहा था।“मैंने तुरंत सभी को जगाया और बाहर निकलने को कहा। हम समय रहते बाहर आ गए, लेकिन बाद में देखा तो सब कुछ जल चुका था।”

माघ मेले में बार-बार आग की घटनाओं से बढ़ी चिंता

48 घंटे में तीसरी बार आग लगने की घटना ने माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से कल्पवासियों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com