जुबिली स्पेशल डेस्क
मतगणना से पहले ही पार्षदों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हलचल तेज हो गई है। बीएमसी चुनाव के लिए मतदान 15 जनवरी को संपन्न हुआ था, जबकि आज मतों की गिनती की जा रही है। इसके लिए सभी काउंटिंग रूम पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं।
मुंबई का वर्ली इलाका एक हाई-वोल्टेज राजनीतिक क्षेत्र माना जाता है। वर्ली विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए काउंटिंग सेंटर में साउथ वार्ड के कुल सात वार्डों की मतगणना की जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे परिसर पर नजर रखी जा रही है।
सभी कर्मचारी समय से पहले ही तैनात कर दिए गए हैं। मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस बीच कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और पार्षदों के समर्थक पहले ही काउंटिंग सेंटर पहुंच चुके हैं।
उधर, पुणे शहर के 41 वार्डों में 163 पार्षदों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पुणे के 18 लाख 62 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन शाम होते-होते बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे।
पुणे में कुल मतदाता 18 लाख 62 हजार 408 हैं। सबसे अधिक मतदान शिवने–खड़कवासला वार्ड नंबर 33 में दर्ज किया गया, जहां 58 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सबसे कम मतदान औंध–बोपोड़ी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में रहा, जहां 45 प्रतिशत मतदान हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
