जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को नववर्ष 2026 के अवसर पर भरोसा जताया कि राज्य आने वाले समय में समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ‘नया उत्तर प्रदेश, विकसित भारत’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सीएम योगी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा—“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नया उत्तर प्रदेश विकसित भारत’ की विकास यात्रा में सहभागी बनकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में संचालित विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और गरीब, किसान, युवा, मातृशक्ति सहित समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंच रहा है।
सीएम योगी ने विश्वास जताया—“पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् 2026 में डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों से उत्तर प्रदेश समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
मायावती ने दी देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों को शुभकामनाएं
बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने भी नववर्ष 2026 के मौके पर देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों के लिए खुशी, शांति, समृद्धि, सुरक्षा और आत्म-सम्मान से भरे जीवन की कामना की।
मायावती ने ‘एक्स’ पर लिखा—“समस्त देशवासियों तथा दुनियाभर में रहने वाले भारतीय नागरिकों एवं उनके परिवार वालों को नववर्ष सन् 2026 की दिली मुबारकबाद एवं सुख, शान्ति, समृद्धि, सुरक्षा व आत्म-सम्मानयुक्त जीवन की शुभकामनायें।”
उन्होंने कहा कि नया साल गरीब, मेहनतकश और बहुजन समाज के जीवन को सरल बनाए और नियम-कानूनों की जकड़नों से राहत दिलाए।
अखिलेश यादव का नया साल, नया संकल्प
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नववर्ष के संदेश में नए संकल्प और बदलाव का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा—“नये साल का नया सवेरा, आशाओं का नया बसेरा। आइए नये रण के लिए नये प्रण लें। नया संकल्प ही नया कल लाता है। हम बदलेंगे तो सब बदलेगा।”
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने योगी सरकार से नए साल पर मांगा तोहफा, जानें क्या
राजनीतिक संदेशों के साथ नए साल की शुरुआत
नववर्ष 2026 पर यूपी की राजनीति के प्रमुख चेहरों के संदेशों में विकास, बदलाव और सामाजिक न्याय की झलक देखने को मिली, जो आने वाले समय में राजनीतिक दिशा को भी प्रभावित कर सकती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
