जुबिली न्यूज डेस्क
झांसी में सेंट्रल GST की डिप्टी कमिश्नर और 2016 बैच की IRS अधिकारी प्रभा भंडारी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने से जुड़ा है। सीबीआई ने इस कार्रवाई में जीएसटी के दो सुपरिटेंडेंट को भी रंगे हाथों पकड़ा है।

GST चोरी के मामले में 1.5 करोड़ की रिश्वत की डील
सीबीआई के अनुसार, एक निजी कंपनी से GST चोरी के मामले में 13 करोड़ रुपये की वसूली बन रही थी। इस केस को निपटाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। डील के तहत पहली किस्त के रूप में 70 लाख रुपये दिए गए, तभी CBI ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
एक कॉल से खुला पूरा खेल
रिश्वत की रकम पहले प्रभा भंडारी के करीबी अधिकारी अनिल के पास पहुंची। इसी दौरान CBI ने अनिल से प्रभा भंडारी को कॉल करवाया। कॉल पर कहा गया – “मैडम, पार्टी से 70 लाख रुपये आ गए हैं।”
इस पर प्रभा भंडारी ने जवाब दिया – “बहुत बढ़िया, इसे गोल्ड में कनवर्ट कराकर मुझे दे दो।” इस बातचीत के बाद CBI एक्शन मोड में आ गई।
दिल्ली से गिरफ्तारी, कई ठिकानों पर छापेमारी
उस समय प्रभा भंडारी दिल्ली में मौजूद थीं। कुछ ही घंटों में CBI की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और झांसी से दिल्ली तक ले गई। CBI ने दिल्ली स्थित फ्लैट, झांसी, ग्वालियर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। करीब 4 घंटे चली तलाशी में कैश, सोना-चांदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
जय दुर्गा हार्डवेयर फर्म पर पड़ी थी GST रेड
डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के नेतृत्व में सेंट्रल GST की टीम ने झोकन बाग स्थित जय दुर्गा हार्डवेयर फर्म पर छापेमारी की थी। जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई थीं, जिसके आधार पर बड़ा टैक्स चोरी का मामला बना।
कौन हैं प्रभा भंडारी?
-
2016 बैच की IRS अधिकारी
-
6 महीने पहले ही झांसी में तैनाती
-
तैनाती के कुछ महीनों में ही झांसी में फ्लैट खरीदा
-
कई कीमती सामान खरीदने के भी सबूत मिले
ये भी पढ़ें-स्विट्ज़रलैंड: क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बार में विस्फोट और आग, कई की मौत, कई घायल
CBI ने दर्ज किया केस
CBI ने प्रभा भंडारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने GST चोरी के मामलों में निजी फर्मों को फायदा पहुंचाने के बदले 1.5 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ मांगा।फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है और CBI अन्य अधिकारियों व बिचौलियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
