Thursday - 1 January 2026 - 1:20 PM

स्विट्ज़रलैंड: क्रांस-मोंटाना में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बार में विस्फोट और आग, कई की मौत, कई घायल

जुबिली न्यूज डेस्

स्विट्ज़रलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल के जश्न के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के बीच एक बार में हुए विस्फोट और भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक घटना में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में देर रात धमाका

वालेस कैंटन पुलिस के मुताबिक, क्रांस-मोंटाना के ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नामक बार में एक या एक से अधिक धमाके हुए, जिसके बाद वहां आग भड़क उठी। यह हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब बार में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पुलिस प्रवक्ता का बयान

पुलिस प्रवक्ता गेटन लाथियन ने एएफपी को बताया कि फिलहाल विस्फोट के कारण स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं और कई मौतों की पुष्टि की जा चुकी है। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन

घटनास्थल पर कई एंबुलेंस तैनात की गईं। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर-ग्लेशियर्स हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

परिजनों के लिए हेल्पलाइन जारी

पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0848 112 117 जारी किया है। साथ ही मामले को लेकर सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की घोषणा की गई है।

जांच जारी, फॉरेंसिक टीम जुटी

फिलहाल पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं और बार में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि नए साल के मौके पर क्रांस-मोंटाना में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com