- विजय हजारे ट्रॉफी में रनों व छक्को की घनघोर बारिश

अशोक बांबी
विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए पहले ही दिन जबरदस्त बल्लेबाजी देखने का नज़ारा मिला. ऐसे बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद ही कभी हुई हो.
इसका मुख्य कारण है भारतीय क्रिकेट में आईपीएल का उदय होना. आईपीएल आने के पश्चात न केवल एकदिवसीय क्रिकेट में बल्कि कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिल जाती है.
दूसरा कारण है बल्ले बनाने की तकनीक में अभूतपुर बदलाव और सबसे बड़ा जो कारण है वह है सफेद गेंद से खेला जाना जो की लाल गेंद की अपेक्षा में 30% अधिक दूर जाती है. जो भी हो इसमें बल्लेबाजों को श्रेय तो जाता ही है जो की इतने लंबे-लंबे स्कोर हो रहे हैं और नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैं.
इस फटाफट क्रिकेट ने आज एक ऐसी पौध को जन्म दे दिया है जो की अल्पायु में ही छक्को की बारिश कर रही है. जहां अभिषेक शर्मा व इशान किशन छक्को की बारिश कर रहे हैं वही 14 वर्षीय सूर्यवंशी सूर्य की भांति इस छक्के लगाने के क्रम में सबसे ज्यादा चमक रहे हैं.
कल इस बालक ने कमजोर अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 15 छक्के लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. गौर तरफ है की अरुणाचल प्रदेश की टीम भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे कमजोर टीम है लेकिन सूर्यवंशी, गनी व बिहार की टीम को एक नए कीर्तिमान बनाने का श्रेय तो मिलना ही चाहिए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आज काफी दिनो बाद अपने-अपने टीमों से खेलते हुए जहां जबरदस्त शतक लगाए वही इशान किशन ने कर्नाटक के विरुद्ध मात्र 33 बालो में शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है. कर्नाटक टीम को भी श्रेय जाता है कि उसने झारखंड के एक विशाल 412 रन के लक्ष्य को भी परास्त कर दिया. यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट में एक नई युग की शुरुआत हो चुकी है और आगे आने वाले वर्षों में यह जो आज रिकॉर्ड बनाए गए हैं वह शीघ्र ही टूटते हुए नजर आएंगे.
हमारे समस्त उत्तर प्रदेश टीम के के चाहने वाले को भी एक खुशी का मौका मिला जब प्रदेश टीम ने आज हैदराबाद को आसानी से हरा दिया. गौरतलब है कि इसी हैदराबाद टीम ने हमारे टीम को हाल ही मे मुश्ताक अली ट्रॉफी में पराजित किया था.

उत्तर प्रदेश की टीम आज पिछले कई सालों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ टीम उतारी गई जिसके फल स्वरुप उसने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी जीत के साथ-साथ एक सशक्त टीम के आगमन को भी जता दिया है. ध्रुव जुरेल व रिंकू सिंह के खेलने से टीम को एक तगड़ी टीम होने का एहसास मिला है.

चयनकर्ताओ द्वारा रिंकू सिंह को कप्तान बनाया जाना एक अच्छी पहल है. ओपनिंग बल्लेबाज ज्वेल व गोस्वामी ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी वही ध्रुव जुरल व रिंकू सिंह ने तेज तर्रार अर्धशतकिये पारी खेलते हुए टीम का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की टीम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रही और हमारी टीम की झोली में एक अच्छी जीत डाल दी.
इस जीत में जीशान अंसारी की जबरदस्त गेंदबाजी रही जबकि उन्होंने 10 ओवर में मात्र 31 रन देकर चार विकेट झटके. अफसोस होता है कि इस अत्यंत टैलेंटेड गेंदबाज को वर्षों से अनदेखी की जा रही है.
मेरे विचार से विप्रश्न निगम और जीशान अंसारी को साथ का साथ खिलाया जाना चाहिए. यह कहां लिखा है कि दो लेग स्पिनर एक टीम में साथ-साथ नहीं खेल सकते हैं . उम्मीद करते हैं की जिनशाहन अंसारी जैसे उदयमान खिलाड़ी के साथ और आगे ज्यादाती नहीं होगी. उत्तर प्रदेश की टीम में इस समय जो थोड़ा सा कमजोर पक्ष दिख रहा है.
वह है तेज गेंदबाजी. इसी टीम में यदि मावी, यश दयाल या फिर मोहसिन शामिल हो जाए तो टीम और मजबूत हो जाएगी. ऐसा प्रतीत होता है की मोहसिन व यश दयाल एक दिवसीय क्रिकेट में ज्यादा खेलने के इच्छुक नहीं है वे सिर्फ T20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यह टीम विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार अपना मजबूत दावा पेश कर सकती है यदि कुलदीप यादव इस टीम को अपनी सेवाएं दे सके.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
