जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर आज 25 दिसंबर को दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया और देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

यह चर्च न सिर्फ दिल्ली के सबसे पुराने चर्चों में से एक है, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी का सबसे बड़ा चर्च भी माना जाता है। यह चर्च सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
प्रार्थना सभा में दिखा शांति और करुणा का संदेश
पीएम मोदी ने चर्च में मौजूद लोगों के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके साथ कई गणमान्य लोग और चर्च से जुड़े सदस्य भी मौजूद थे। प्रार्थना सभा के दौरान शांति, प्रेम और करुणा का संदेश प्रमुख रूप से सामने आया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने चर्च से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा: “दिल्ली में द कैथेड्रल चर्च ऑफ़ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ। इस प्रार्थना में प्यार, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका है। उम्मीद है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारा लाएगी।”
वीडियो भी किया शेयर
इसके बाद पीएम मोदी ने चर्च यात्रा का एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा:“क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आए। द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां।”
खूबसूरत आर्किटेक्चर के लिए मशहूर है चर्च
कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन अपने भव्य और सुंदर आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। हर साल क्रिसमस के मौके पर यहां विशेष सजावट की जाती है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में लोग प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना और क्रिसमस उत्सव में शामिल होने यहां पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें-लखनऊ में आज ट्रैफिक डायवर्जन, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर बदले गए रास्ते
पहले भी चर्चों का दौरा कर चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला चर्च दौरा नहीं है। वे इससे पहले भी
-
गोवा,
-
दिल्ली और
-
देश के कई प्रमुख चर्चों
में क्रिसमस के अवसर पर जा चुके हैं। पिछले साल भी पीएम मोदी ने क्रिसमस पर चर्च पहुंचकर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
