Friday - 12 December 2025 - 7:55 AM

गोवा में 25 लोग जल रहे थे, दिल्ली में पार्टी कर रहा था लूथरा परिवार!

जुबिली स्पेशल डेस्क

गोवा के लोकप्रिय नाइट क्लब बिर्च बाय रोमियो लोन में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग ने 25 लोगों की जान ले ली। हादसे के वक्त क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा का परिवार दिल्ली में एक शादी में शामिल था। लेकिन आग की सूचना मिलते ही दोनों भाई भारत छोड़ने की तैयारी में जुट गए।

 हादसे के एक घंटे बाद ही टिकट बुक

गोवा की अदालत में पेश दस्तावेज़ बताते हैं कि आग लगने के ठीक एक घंटे बाद, 7 दिसंबर की सुबह 1:17 बजे लूथरा ब्रदर्स ने फुकेट (थाईलैंड) की फ्लाइट टिकट बुक कर ली थी। सुबह 5:20 बजे तक दोनों भारत से रवाना भी हो गए थे।

अग्रिम जमानत याचिका खारिज

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने दोनों भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया। एडिशनल जज वंदना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि आरोपियों को राहत नहीं दी जा सकती।
गोवा सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा  “वह भाग गए, छिप गए और अब नरमी मांग रहे हैं।”
अब दोनों की गिरफ्तारी का रास्ता लगभग साफ हो चुका है।

 गंभीर धाराओं में केस दर्ज

गोवा पुलिस के मुताबिक लूथरा ब्रदर्स पर आरोप है कि उन्होंने बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम और जरूरी फायर सेफ्टी उपकरणों के इलेक्ट्रिक आतिशबाजी का शो आयोजित किया। उन पर लगी धाराओं में 

  • लापरवाही से आग फैलाना
  • चोट पहुंचाना
  • गैर-इरादतन हत्या
  • हत्या तक की धारा शामिल है।

इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस

गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और CBI के जरिए इंटरपोल से सहायता मांगी थी, जिसके बाद इंटरपोल ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया।
लूथरा ब्रदर्स, उनके पार्टनर और कर्मचारी दिल्ली के रहने वाले हैं, इसलिए अब दिल्ली पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। दिल्ली में भी अलग से एक केस दर्ज किया गया है।

हादसे के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और सार्वजनिक जगहों पर फायर सेफ्टी की त्वरित जांच के आदेश जारी किए हैं।

उधर, नॉर्थ गोवा जिला प्रशासन ने नाइट क्लबों और होटलों में आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग इलेक्ट्रिक पटाखों से ही लगी थी।अगर चाहें तो मैं इस रिपोर्ट का शॉर्ट वर्ज़न, वीडियो स्क्रिप्ट, हेडलाइन, थंबनेल टेक्स्ट या हैशटैग सेट भी तैयार कर दूँ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com