Monday - 1 December 2025 - 10:17 AM

ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर फिर बोला हमला, चुनाव और इमिग्रेशन पर दिए बड़े बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जो बाइडेन प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि देश को बर्बाद करने वाली नीतियों और कथित धांधली वाले चुनाव को अमेरिकियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने लिखा,

“हमें अपने देश से बुरे लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालना होगा। बाइडेन प्रशासन और धांधली वाले चुनाव ने अमेरिका के साथ जो किया, उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. MAKE AMERICA GREAT AGAIN!”

ट्रंप लंबे समय से 2020 के चुनाव को रिग्ड बताते रहे हैं और बाइडेन प्रशासन को अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा और सीमा नीति को लेकर लगातार कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। उनके ताजा बयान को राजनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने फिर संकेत दिए हैं कि वे आव्रजन और ‘लॉ एंड ऑर्डर’ को अपनी प्रमुख राजनीतिक थीम बनाए रखेंगे।

ट्रम्प का बड़ा दावा: ऑटोपेन से साइन किए गए दस्तावेज अमान्य

बीते शुक्रवार को अपने बयान में ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन द्वारा ऑटोपेन मशीन से साइन किए गए लगभग 92% सरकारी दस्तावेज अब अमान्य कर दिए गए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर लिखा,

“स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सभी तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट किए जाते हैं। इनका कोई कानूनी प्रभाव नहीं रहेगा। ऑटोपेन तभी मान्य है जब राष्ट्रपति इसकी अनुमति दें।”

इमिग्रेशन पर सख्त कदम

इसी दिन ट्रंप ने इमिग्रेशन नीति को लेकर भी कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘थर्ड वर्ल्ड’ देशों से आने वाली इमिग्रेशन स्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, ताकि बाइडेन प्रशासन के दौरान आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को वापस भेजा जा सके।

ट्रंप ने लिखा,“मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक रहा हूं। इससे अमेरिकी सिस्टम को रीसेट करने, बाइडेन काल में ऑटोपेन के नाम पर हुई गैर-कानूनी एंट्री को खत्म करने और उन लोगों को हटाने में मदद मिलेगी जो अमेरिका का सम्मान नहीं करते।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com