जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। बुधवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया था, लेकिन गुरुवार सुबह एक बार फिर प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ गया।
राजधानी के अधिकांश इलाकों में AQI 350 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं वजीरपुर और बवाना में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुँच गया। ठंड बढ़ने और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।
पिछले एक महीने से दिल्ली की हवा लगातार खराब बनी हुई थी। बीते दो–तीन दिनों में थोड़ी राहत जरूर मिली, जिसके बाद CAQM ने बुधवार शाम GRAP स्टेज-3 की पाबंदियाँ हटा लीं, लेकिन इसके बावजूद हवा आज भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है।

सबसे प्रदूषित क्षेत्र: वजीरपुर और बवाना
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार तड़के प्रदूषण स्तर फिर बढ़ गया।
- वजीरपुर में AQI 404
- बवाना में AQI 403
- दोनों क्षेत्रों में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी की पाई गई।
दिल्ली के अन्य इलाकों का एक्यूआई
- विवेक विहार – 395
- जहांगीर पुरी – 392
- आनंद विहार – 386
- नरेला – 386
- बुराड़ी – 368
- चांदनी चौक – 368
- सोनिया विहार – 355
- आरकेपुरम – 354
ये सभी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण है।
सुबह से ही राजधानी में धुंध और कोहरे की परत छाई हुई है। प्रदूषण और कोहरे के मेल से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में लोगों को जितना हो सके घर के अंदर रहने, और यदि बाहर निकलना जरूरी हो तो अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
