जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। लालू यादव परिवार के बेहद करीबी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और पारिवारिक मामलों के कानूनी सलाहकार संजय सिंह यादव ने मौजूदा विवाद पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने उठते विवाद को शांत करने के लिए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि मामला जल्द सुलझ सके।
ये भी पढ़ें : तेजस्वी बनाम तेज प्रताप…अब रोहिणी भी अलग! लालू परिवार में ‘टूट’ हुई तेज
राजद के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संजय सिंह यादव ने पार्टी के अंदर चल रहे घमासान पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “संगठन और परिवार-दोनों के हित में यह जरूरी है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी स्थिति को तुरंत कंट्रोल में लें।
तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य पर आरोप
संजय सिंह यादव ने तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के हालिया बयान और गतिविधियों ने राजद की छवि को गहरा नुकसान पहुँचाया है। उनका कहना है कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है, लेकिन कुछ नेताओं के अनियंत्रित वक्तव्य और विवादित आचरण से संगठन कमजोर हो रहा है और यादव परिवार की सार्वजनिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो रही है।
संजय सिंह यादव ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के अहंकारपूर्ण रवैये के कारण न तो पार्टी संभल पा रही है और न ही परिवार की एकजुटता कायम रह पा रही है। उन्होंने मांग की कि लालू प्रसाद यादव स्वयं हस्तक्षेप करें और रोहिणी आचार्य एवं तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार की मुख्यधारा में वापस लाएँ।
बता दे कि बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का कद हमेशा से निर्णायक माना जाता रहा है, लेकिन इस वक्त राजनीतिक हलकों में उनके परिवार की अंदरूनी कलह सबसे बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।
विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद अब लालू परिवार पूरी तरह से बिखरता हुआ नजर आ रहा है। हालात यह हैं कि लालू यादव अब संगठन के साथ-साथ अपने कुनबे को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
पहले तेज प्रताप यादव और अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
