पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निकाले जाने के बाद अपनी नई पार्टी जननायक जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है।
तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा-“तेजस्वी अभी बच्चा है… चुनाव के बाद हम उसे झुनझुना थमा देंगे।”तेजप्रताप ने आगे कहा कि अगर तेजस्वी यादव उनके क्षेत्र महुआ में प्रचार करने आएंगे, तो वे भी राघोपुर पहुंचकर प्रचार करेंगे।
बता दें कि तेजप्रताप यादव महुआ सीट से जननायक जनता दल के उम्मीदवार हैं, जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आरजेडी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। दोनों ही सीटें यादव परिवार और राज्य की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही हैं।
पहले चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है, वहीं यादव परिवार के भीतर बढ़ती सियासी तकरार ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
