जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच छठ पूजा को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। रविवार को दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर रेखा गुप्ता और बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए “नकली साफ यमुना” बना रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वजीराबाद से साफ पानी की सप्लाई लाइन से पानी चोरी कर एक अस्थायी घाट तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री मोदी छठ पूजा के मौके पर “साफ यमुना” में डुबकी लगाते दिखें।
भारद्वाज ने दावा किया, “हमें जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के चलते वासुदेव घाट पर पूजा करने आ सकते हैं, और पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए यह पूरा फर्जीवाड़ा रचा गया है।”

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “बीजेपी सरकार को गरीब पूर्वांचलियों की फिक्र नहीं है। फर्जीवाड़े के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए हैं पीएम के लिए फिल्टर पानी की नकली यमुना बनाई जा रही है, जबकि आम लोगों के हिस्से में मलयुक्त प्रदूषित पानी आता है।”
भारद्वाज ने आगे कहा, “बीजेपी ने दावा किया कि यमुना साफ हो चुकी है, लेकिन असलियत ये है कि केवल केमिकल डालकर झाग हटाया गया। यही काम जब हमारी सरकार करती थी, तब बीजेपी विरोध करती थी। अब DPCC की रिपोर्ट खुद कहती है कि यमुना का पानी न पीने लायक है, न नहाने लायक।”
“फ़र्ज़ीवाडे के सभी रिकॉर्ड टूटे”
👉🏼PM के लिए फ़िल्टर पानी वाली “नक़ली यमुना” बनाई गई है
👉🏼मग़र दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना #BJPExposedOnYamuna #BJPExposedOnPollution pic.twitter.com/RAGHmP2xWX
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 26, 2025
BJP का पलटवार
AAP के आरोपों पर बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। पार्टी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने कहा, “सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसी थी जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई।” उन्होंने कहा कि सौरभ हार की हताशा में छठ जैसे पवित्र पर्व की व्यवस्थाओं पर राजनीति कर रहे हैं।
कपूर ने कहा, “AAP सरकार 10 साल तक सत्ता में रही लेकिन पूर्वांचलियों की छठ पूजा रोकती रही। अब जब बीजेपी सरकार स्वच्छ पूजा स्थल तैयार कर रही है तो आप पार्टी बौखला गई है। छठी मैया के पूजन पर राजनीति करना शर्मनाक है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
