Thursday - 23 October 2025 - 9:49 PM

बिहार चुनाव में सीएम योगी की एंट्री तय, 20 से ज्यादा रैलियों में उतारने की तैयारी

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए ने बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और उनकी प्रभावशाली छवि को देखते हुए गठबंधन ने उन्हें प्रचार अभियान में उतारने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे।

योगी करेंगे 20 से अधिक रैलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगी आदित्यनाथ बिहार के अलग-अलग जिलों में 20 से अधिक रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी को उम्मीद है कि योगी की हिंदुत्व वाली छवि, सख्त प्रशासक की पहचान और दमदार वक्तृत्व शैली से बिहार चुनाव में बड़ा असर देखने को मिलेगा।

उत्तर-मध्य बिहार में रैलियों का फोकस

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी उत्तर और मध्य बिहार के जिलों में प्रचार अभियान संभालेंगे। इनमें मिथिलांचल, सीतामढ़ी और दरभंगा जैसे क्षेत्र शामिल हो सकते हैं। मिथिला और अवध क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को देखते हुए, बीजेपी को विश्वास है कि योगी की उपस्थिति इन इलाकों में वोटर्स को प्रभावित करेगी।

योगी की लोकप्रियता का लाभ उठाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल और कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ की छवि बिहार में भी काफी लोकप्रिय है। बीजेपी चाहती है कि इस लोकप्रियता का फायदा गठबंधन को मिले। पार्टी नेताओं का मानना है कि योगी का भाषण लोगों में जोश और ऊर्जा भरता है, जिससे एनडीए के प्रत्याशियों को सीधा लाभ मिलेगा।

एनडीए ने बनाई विशेष रणनीति

एनडीए की रणनीति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ अब योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारक बनाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि बिहार में योगी की पहली रैली अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में होगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोका गया, फिर सपा कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया माल्यार्पण

कब हैं बिहार चुनाव

चुनाव आयोग ने पहले ही तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। सभी राजनीतिक दल अब अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची और रैली शेड्यूल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com