जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व अध्यक्ष चुन्नू सिंह 11 अगस्त से लापता हैं। उनके परिवार ने इस मामले में पटना के पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का कहना है कि चुन्नू सिंह का मोबाइल फोन भी लगातार बंद है, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हो रही है।
मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाले चुन्नू सिंह, पटना के इंद्रपुरी इलाके के रोड नंबर 10 पर पिछले तीन साल से किराए के मकान में रह रहे थे। परिवार के अनुसार, 11 अगस्त की रात वह अपने किराए के मकान से निकलकर पाटलिपुत्र इलाके के एक होटल में अपने मित्र विपिन कुमार सिंह से मिलने गए थे। विपिन शिवहर जिले के निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की सुबह 7:45 बजे चुन्नू सिंह होटल से यह कहकर निकले थे कि वह गोपालगंज जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। उनके तीनों मोबाइल नंबर भी बंद हैं।
ये भी पढ़ें-सागर धनकड़ मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार की जमानत रद्द की, एक हफ्ते में समर्पण का आदेश
परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली। चुन्नू सिंह के भाई मोनू कुमार ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि उनके भाई राजनीति में सक्रिय हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में सीवान से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। ऐसे में उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चुन्नू सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया है।