Tuesday - 12 August 2025 - 4:35 PM

79वां स्वतंत्रता दिवस: इस बार आजादी के जश्न में ये होंगे खास मेहमान

जुबिली न्यूज डेस्क 

देश 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। 1947 में 200 साल की ब्रिटिश हुकूमत से मिली आज़ादी की याद दिलाने वाला यह दिन पूरे देश में देशभक्ति के जोश और औपचारिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे।

दिल्ली के 50 स्वच्छता कर्मी होंगे विशेष अतिथि

सरकार ने इस वर्ष दिल्ली के 50 सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। हर जोनल ऑफिस से 5 नाम भेजे गए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल होंगे। इनके जीवनसाथी भी समारोह में शामिल हो सकेंगे। अंतिम चयन उनके काम और स्वच्छता बनाए रखने में योगदान के आधार पर होगा। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली एनवायरमेंटल मैनेजमेंट सर्विसेज को सौंपी गई है।

कार्यक्रम की रूपरेखा

समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने से होगी। इसके बाद तिरंगे का ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर लाल किले पर फूलों की वर्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बीते वर्ष की उपलब्धियां और आने वाले लक्ष्यों पर चर्चा करेंगे। भाषण के बाद राष्ट्रगान और तिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

थीम और संदेश

स्वतंत्रता दिवस 2025 की आधिकारिक थीम अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि यह एकता, देशभक्ति, विकास और स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत पर केंद्रित होगी। हाल के वर्षों में थीम सामाजिक प्रगति और राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर आधारित रही है।

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्ता फैसले पर मेनका गांधी और राहुल गांधी एकमत, दोनों ने किया विरोध

देशभर में देशभक्ति का माहौल

दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में राज्यों की राजधानियों, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और स्थानीय समुदायों में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और देशभक्ति गीतों का आयोजन होगा। स्कूल-कॉलेजों में नाटक, प्रदर्शनी और आज़ादी के इतिहास पर विशेष सत्र होंगे। कई जगह रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और सामाजिक अभियानों का भी आयोजन किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com