डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चली आ रही ट्रेड डील पर अब फैसला हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि भारत से आने वाले उत्पादों पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा, जो कि 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन उसने वर्षों से अमेरिका पर उच्च टैरिफ लगाए हैं, जो हमारी कंपनियों के लिए बाधक रहे हैं। अब अमेरिका भी भारत पर समान रूप से 25% शुल्क लगाएगा।”
ट्रंप ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारत रूस से लगातार रक्षा उपकरण खरीद रहा है, जबकि पश्चिमी देश रूस पर यूक्रेन युद्ध रोकने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में अमेरिका ने व्यापारिक दृष्टिकोण से एक कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।
व्यापार के आँकड़े भी रहे अहम कारक
वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका को भारत का निर्यात 22.8% बढ़कर 25.51 अरब डॉलर हो गया है, वहीं अमेरिका से भारत का आयात 11.68% बढ़कर 12.86 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
अब देखना होगा कि ट्रंप सरकार के इस फैसले का भारतीय निर्यातक उद्योग और दोतरफा रणनीतिक संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ता है।