जुबिली स्पेशल डेस्क
सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आपस में भिड़ गए।
यह विवाद मैच के 8वें ओवर में तब शुरू हुआ जब दिग्वेश ने अभिषेक को आउट करने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया। इस पर अभिषेक भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई।
अभिषेक शर्मा को दिग्वेश राठी का जश्न रास नहीं आया। वे तुरंत राठी की ओर बढ़े और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक गुस्से में कहते हुए नजर आ रहे हैं — “तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा।”
मामला बढ़ते देख अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस अनुशासनहीनता के चलते दिग्वेश राठी पर सख्त कार्रवाई हुई है। उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है। वहीं अभिषेक शर्मा पर भी कार्रवाई करते हुए उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है। लड़ाई इतनी भयानक थी कि मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दोनों खिलाड़ियों से बात करनी पड़ी। सामने आई तस्वीरों में तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे लग रहा है कि राजीव शुक्ला ने दोनों के बीच सुलह करवा दी है।
Abhishek Sharma and Divesh Rathi
Ke Bich Rajeev Shukla Donald Trump bante hue#LSGvSRH pic.twitter.com/JD7b3pN2Cu— Aawara (@himanshuk1708) May 20, 2025
बता दे कि लखनऊ सुपरजायंट्स के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दिलाई। महज़ 20 गेंदों में 49 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक को लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने आठवें ओवर में पवेलियन भेजा।
अभिषेक शर्मा बिल्कुल खुश नहीं है लेकिन गलती किसकी थी? Digvesh Singh Rathi का सेलिब्रेशन इतना खतरनाक क्यों है?#LSGvsSRH | LSG vs SRH pic.twitter.com/FkWSewKX09
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) May 20, 2025
खास बात यह रही कि इसी मैच में अभिषेक ने राठी के एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए थे। लेकिन जब राठी ने अगली ही बार उन्हें आउट किया, तो उन्होंने अपने खास ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के अंदाज़ में इसका जश्न मनाया, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
#LSGvSRH
Abhishek bhai was fire 🔥 nikale atlast Rajiv Shukla ji had to intervene to settle the matter Lucknow is out of playoffs #SRH did not allow them to win today's match …….👇 pic.twitter.com/qfnFj4hu6G— 💝🌹💖🇮🇳jaggirmRanbir🇮🇳💖🌹💝 (@jaggirm) May 19, 2025