जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. वहीं इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पांच हजार मोहल्ला क्लिनिक बनवाए होते तो आम आदमी पार्टी को कोई नहीं पूछता.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे. 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें ओर दिल्ली वालों को गाली देते रहे. 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी. कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के.
केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आप की सरकार बनी. 10 साल में हमनें इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे. लेकिन जो बीजेपी की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते. इसलिए आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए.”
उन्होंने ये भी कहा, “दिल्ली हाफ स्टेट है यहां काम करने की जिम्मेदारी दो सरकारों की होती है. एक हमारी सरकार है दूसरी केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी है. हमने तो बहुत काम किया है लेकिन बीजेपी ने कोई काम नहीं किया, हमने तो अपने काम गिनाएं हैं लेकिन बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. सिर्फ दिल्लीवालों को और दिल्ली की सरकार को गाली देने का काम किया है.”
ये भी पढ़ें-कुमार विश्वास के बयान पर यूपी में सियासत, जानें ऐसा क्या कहा
केजरीवाल को कोई पूछता ही नहीं
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, “मैंने दिल्ली के अंदर पांच सालों में 530 मोहल्ला क्लिनिक बनवाए, प्रधानमंत्री अगर 5000 मोहल्ला क्लिनिक बनवा देते तो दिल्ली में उनकी वाहवाह हो जाती. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को कोई पूछता ही नहीं.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
