जुबिली न्यूज डेस्क
सारा अली खान ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं. उन्होंने वहां महादेव और नंदी की पूजा भी की. एक्ट्रेस ने केदारनाथ यात्रा से अपनी ढेरों फोटोज शेयर की हैं. सारा अली खान ने केदारधाम से अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसमें वे लाल टी-शर्ट व्हाइट पैंट्स के साथ सिर पर प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़े पोज देती दिखाई दीं.

एक दूसरी फोटो में सारा अली खान पूरे विधि-विधान के साथ भीमशिला की पूजा करती नजर आईं. इस दौरान उनके माथे पर चंदन लगा भी दिखा.सारा अली खान ने नंदी से आशीर्वाद भी लिया. वे सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम करती दिखाई दीं.सारा अली खान को हवन करते भी देखा गया. इस दौरान वे जैकेट पहने, मफलर डाले पूजा करती दिखीं.

सारा ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती बजती है. एक दूधिया सागर, बादलों से परे. अगली बार तक, जय भोलेनाथ.

दरअसल, हर साल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ के कपाट सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं। इस बार 3 नवंबर को भाई दूज के दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
