जुबिली न्यूज डेस्क
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का विवादो से पुराना नाता है. वो हमेसा अपने बयान को लेकर विवादो में रहते है. ऐसे में आज मंगलवार को जब वो शपथ लेने के लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया, जिसके बाद इस पर बवाल हो रहा है. हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने इस शब्द को संसद की कार्यवाही से हटा दिया है.

उस समय लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी. कुछ मिनट तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण फिर से शुरू हुआ. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब जल्द ही अध्यक्ष के पद पर वापस आए और कहा कि केवल शपथ या प्रतिज्ञान ही रिकॉर्ड किया जा रहा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने अभी कहा “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन.” यह कैसे खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी शपथ लेने के लिए गए, बीजेपी सांसदों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारे से बेपरवाह ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली और “जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन” कहकर शपथ समाप्त की.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
