जुबिली न्यूज डेस्क
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। इनके बीच उलझने बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों की मां ने समझा लिया। सलमान खान ने भी इन्हें गाइडेंस दे दी। मगर इनके बीच झगड़े होते ही जा रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ के प्रोमो में इनका फिर से झगड़ा देखने को मिला है। जहां ये दोनों एक-दूसरे से दूर जाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं।

‘बिग बॉस सीजन 17’ के प्रोमो में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे रूम में होते हैं। जहां विक्की पूछते हैं कि ‘मेरे में क्या प्रॉब्लम है।’ तो अंकिता कहती हैं कि ‘इस रिलेशन में आपके कम्पैशन की कमी है उस पर प्रॉब्लम है।’ फिर विक्की कहते हैं, ‘जब आप मुनव्वर का हाथ पकड़ती थीं। उसको गले लगाती थीं, तो मुझे भी ऐसे ही बिहेव करना चाहिए था। आप रिश्ते सब पवित्र और मेरे सब खराब।’
विक्की जैन ने दी सच बोलने की धमकी!
अंकिता ने कहा कि ‘मैं इनसिक्योर हूं।’ तो विक्की झल्लाकर कहते हैं, ‘हो गया यार। मैं सब कर-करके थक गया हूं।’ तो अंकिता भी बोलती हैं कि वो भी थक गई हैं। इस पर विक्की कहते हैं कि ‘कुछ नहीं किया है तूने। सच बोलना अभी चालू करूंगा ना तो सुन नहीं पाएगी।’
ये भी पढ़ें-इंटरव्यू लेने वाले ने किया ऐसा डिमांड, लड़कियों के उड़े होश
विक्की की लाइफ से जा रही हैं अंकिता?
इसके पहले अंकिता और विक्की में एक और झगड़ा होता है। जिसमें अंकिता, विक्की को बर्तन का बोलती हैं तो विक्की कहते हैं कि दो लोगों के सामने बस शर्मिंदा करना होता है। अंकिता कहती हैं कि वह कल से लड़े जा रहे हैं। फिर ये बोलकर चली जाती हैं कि मैं तुमसे अब कभी बात नहीं करूंगी और विक्की की जिंदगी से भी जा रही हैं। वह देख लें कि क्या करना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
