जुबिली स्पेशल डेस्क
अगले महीने यानी अगस्त में होने वाले आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान सोमवार कर दिया गया है। टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी जबकि टीम में यूपी के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह भी होंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच दिन के भीतर तीन टी20 मैच (18, 20 और 23 अगस्त ) खेलने हैं. ये तीनों मुकाबले डबलिन में खेले जाएंग।

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
