जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में शुक्रवार को कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले के बाद चार और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस आशीष गुप्ता को पुलिस महानिदेशक, रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी प्रतीक्षारत थे।

आईपीएस तनुजा श्रीवास्तव को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह आईपीएस पद्मजा चौहान को अपर पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन एवं आपात सेवा के पद पर नियुक्ति दी गई है। आईपीएस राजीव मल्होत्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के पद पर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें-शादी के अगले दिन दूल्हा-दुल्हन संग 6 लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इसके पहले चार जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर को अलीगढ़ रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
ये भी पढ़ें-रूस से एक चौंकाने वाली खबर आई सामने, क्या हो सकता है तख्तापलट?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
