जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलविंग है. जाह्नवी कपूर अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैशन चॉइस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं.

हाल ही में ये एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं. इस दौरान ये एक्ट्रेस समर आउटफिट में काफी फ्रेश और फैशनेबल लग रही थीं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस के आउटफिट से ज्यादा उनके तकिए ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है.
जाह्नवी को देख अमिर खान की आई याद
जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पर अपने साथ एक सफेद रंग का तकिया ले जाते नजर आई हैं. एक्ट्रेस को फ्लाइट में तकिया ले जाता देख सोशल मीडिया यूजर्स को आमिर खान की याद आ गई है. दरअसल, आमिर खान जब कभी फ्लाइट में जाते हैं वो हमेशा अपने साथ अपना तकिया ले जाते. अब ऐसा लगता है बोनी कपूर की लाडली ने भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट से प्रेरणा ले ली है.

तकिया लेकर कहां जा रही हो?
एयरपोर्ट से जाह्नवी कपूर का ये वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, “ तकिया लेकर कहां जा रही हो?. तो वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, “ हां तकिया जरूरी है और ये सुंदर ड्रेस”. अन्य कई यूजर्स ने भी एक्ट्रेस की ड्रेस और लुक की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ की लड़की ने किया बड़ा खिताब अपने नाम
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जाह्नवी और राजकुमार पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-अचानक विलुप्ति के कगार पर प्रजातियों को धकेल रहा क्लाइमेट चेंज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
