बीजेपी ने पहले चरण के लिए 84 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। बीजेपी ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है…इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को टिकट दिया गया है… पुल हादसे की जगह मोरबी से कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है। भाजपा ने हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से उम्मीदवार बनाया है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में कई बड़े नामों को जगह नहीं दी गई।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से ताल ठोंकते नजर आयेंगे जबकि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ती नजर आयेगी।
बीजेपी ने उनको भी टिकट दिया है। इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे। इस बैठक में कई नामों को लेकर चर्चा की गई है तब जाकर पहली लिस्ट तैयार की जा सकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
