जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता।
कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये जो इस वक्त सोशल मीडिया पर लगातर चल रहा है और ट्रेंड भी खूब हो रहा है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम एक सांप निकल आया था। कार्यक्रम में जब सांप निकला तो पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। सांप की भगदड़ का माहौल पैदा हो गया। हालांकि अच्छी बात रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया औ चुपचाप वहां से सांप वहां से निकल गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री ने सभी को शांत कराते हुए कहा कि कोई सांप को मारे न। कुछ देर में सांप धीरे से वहां से निकल गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-ओपी राजभर का अपने ही इलाके में जाना मना, जानें क्या है मामला
ये भी पढ़ें-अंकिता केस : बीच सड़क पर POLICE की गाड़ी रोक कर आरोपियों को पीटा , देखें-वीडियो

दरअसल सिद्धार्थनगर जिले के मिठवल विकास खंड के ग्राम समोगरा में चौपाल लगाई गई थी। जिसे डिप्टी सीएम संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सुनने के लिए भी कई लोग आए हुए थे। इसी प्रोग्राम में स्नेक निकल आया।
सिद्धार्थनगर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के चौपाल कार्यक्रम के दौरान निकला सांप।
सांप निकलने से मचा हड़कंप।
मिठवल विकास खण्ड के ग्राम समोगरा में चल रहा था चौपाल कार्यक्रम। pic.twitter.com/0KtpHzrwaT
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) September 25, 2022
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
