जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पड़ी का मामला गहराता ही जा रहा है. पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को हिंसक भीड़ ने जहाँ मुर्शिदाबाद में कई वाहनों, घरों और एक पुलिस थाने को फूंक दिया था वहीं रविवार को नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने एक लोकल ट्रेन पर हमला कर उसे काफी नुक्सान पहुंचाया.

पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी नदिया में सड़क जाम किये हुए थे. उनकी संख्या बहुत ज्यादा थी. पुलिस ने जब उन्हें दौड़ाया तो उन्होंने रेलवे स्टेशन में घुसकर लोकल ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पथराव से ट्रेन को काफी नुक्सान पहुंचा.
रेलवे स्टेशन पर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल मौके पर पहुँच गया. प्रदर्शनकारियों ने खुद को घिरता देखा तो वह वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन, भीड़ ने कई वाहनों, घरों और थाने में आग लगाई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
