जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शुक्रवार का दिन लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए ख़ास होगा. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भी तीन जून को लखनऊ में होंगे और देश-विदेश के कई नामवर उद्योगपति भी यहाँ होंगे. लखनऊ में तीन जून को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है. इस मौके पर 1406 कम्पनियों के मुखिया मौजूद रहेंगे. इस सेरेमनी में 80 हज़ार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का एलान पूरी तरह से तय है.
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में भी देश-विदेश के तमाम उद्योगपतियों को निवेश के लिए लखनऊ आमंत्रित किया. उनके साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने विचाए-विमर्श किया. बड़ी संख्या में उद्योगपति इसके लिए तैयार भी हुए और उत्तर प्रदेश के नोएडा में इस निवेश की तस्वीर नज़र भी आने लगी है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में फिर से उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
योगी सरकार का लक्ष्य है कि औद्योगिक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश के लिए उदाहरण बन जाए. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आईटी, इलेक्ट्रानिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हैंडलूम, एमएसएमई, हेल्थ केयर, वेयर हाउसिंग, डिफेन्स, मेडिकल और एजूकेशन के क्षेत्र निवेश कराया जाए. 80 हज़ार करोड़ के निवेश की बात तो पूरी तरह से तय हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 80 हज़ार करोड़ के निवेश से होने वाले कामों का शुक्रवार को लखनऊ में शिलान्यास भी कर देंगे.
यह भी पढ़ें : CM योगी ने बताया कैसे निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता
यह भी पढ़ें : हर बड़ा निवेशक चाहता है यूपी में निवेश
यह भी पढ़ें : यूपी में मज़बूत इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया तो बन गया निवेश का माहौल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
