जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता फैयाज़ अहमद का राज्यसभा के लिए नामांकन कराने के लिए लालू प्रसाद यादव खुद विधानसभा पहुंचे. बिहार विधानसभा में लालू यादव की कई साल के बाद इंट्री हुई है. इस मौके पर लालू का पूरा परिवार विधानसभा में मौजूद था.
लम्बे अरसे बाद विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को देखते ही राजद नेताओं ने जोश में आकर खूब नारे लगाए और विधानसभा में उनका ज़ोरदार स्वागत किया. दिल्ली से पटना पहुँचने के बाद लालू यादव ने राज्यसभा के लिए मीसा और फैयाज़ अहमद का नाम फाइनल किया.

मीसा और फैयाज़ को नामांकन कराने के लिए लालू यादव के साथ-साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. बरसों बाद विधानसभा आये लालू यादव काफी खुश नज़र आये. राजद नेताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी से भी बात नहीं की.
फैयाज़ अहमद को राज्यसभा भेजे जाने के मुद्दे पर लालू यादव ने कहा कि फैयाज़ को राजद ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था. वह चुनाव हार जाने के बाद भी लगातार अपने क्षेत्र में काम करते रहे और उन्होंने वहां के लोगों से अपना सम्पर्क नहीं तोड़ा. उनके काम के ज्ज्ज्बे को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें : लालू यादव पर बहुत जल्द रिलीज़ होगी भोजपुरी फिल्म लालटेन
यह भी पढ़ें : लालू के जन्मदिन पर बेटी मीसा का इमोशनल ट्वीट
यह भी पढ़ें : लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
