जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हथियारों के बल पर अपनी बात मनवाने वाला तालिबान अफगानिस्तान में सरकार चला रहा है तो उसे यह बात समझ आने लगी है कि कौन सा काम किससे कराया जाना चाहिए. तालिबान ने अफगानिस्तान के हवाई अड्डे का प्रबंधन संभालने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ डील की है. इस डील के मुताबिक़ आबूधाबी की कम्पनी जीएएसी कारपोरेशन हेरात, काबुल और कंधार के हवाई अड्डों का प्रबंधन संभालेगी.

हवाई अड्डों का प्रबंधन UAE की कंपनी को सौंपने के बाद तालिबान अपने हवाई अड्डों से दुनिया भर की उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है. तालिबान का कहना है कि हवाई अड्डा प्रबंधन के लिए उसने कई देशों के साथ बातचीत की लेकिन डील UAE के साथ की क्योंकि जब हमारा बुरा वक्त था और कोई भी हमारे साथ नहीं खड़ा था तब UAE ने हमारा साथ दिया था.
यह भी पढ़ें : तालिबान ने दिखाना शुरु किया अपना असली रंग, जारी किया ये फरमान
यह भी पढ़ें : तालिबान ने लगाया PUBG और Tiktok पर बैन, कहा…
यह भी पढ़ें : वादे से मुकरी तालिबान सरकार, नहीं खुले लड़कियों के लिए हाई स्कूल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
