जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब विधानसभा चुनाव में परचम फहराने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद है। दिल्ली और अब पंजाब में सरकार बनने के बाद से पार्टी दूसरे राज्यों की ओर देख रही है।
पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी अन्य चुनावी राज्यों पर भी अपनी नजरें जमाए हुए हैं। इसी कड़ी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो कर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के आगे चुनौती पेश कर प्रदेश के लोगों को तीसरा राजनीतिक विकल्प दिया जा सकें।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में कई सामाजिक और राजनीतिक लोगों के साथ बंद कमरे में बैठके की हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी देउबा के मिलन से अब बेपटरी नहीं होंगे भारत-नेपाल सम्बन्ध
यह भी पढ़ें : आम आदमी की सीएम योगी से होगी अब सीधी बात
यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला
27 मार्च को केजरीवाल ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के नेता और डीडियापाड़ा से विधायक महेश वसावा से मुलाकात की।
दरअसल उनकी पार्टी के पास वर्तमान में दो विधायक हैं। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी आप के गठबंधन कर सकती है।
वहीं आव के प्रवक्ता योगेश जड़वानी ने कहा कि रविवार को केजरीवाल ने दो कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के साथ कुछ सामाजिक और राजनीतिक लोगों से मुलाकात की है। हम केजरीवाल के अगले गुजरात दौरे के लिए इससे बड़ा रोड शो करने की योजना बना रहे हैं।
इन बैठकों से पहले केजरीवाल अहमदाबाद के स्वामी नारायण मंदिर गए। दरअसल नारायण मंदिर के अनुयायी मुख्य रूप से गुजरात की राजनीति में प्रभाव रखने वाला पाटीदार समुदाय है। वहीं, आम आदमी पार्टी की कोशिश लेउवा पाटीदार के बड़े नेता नरेश पटेल को अपनी पार्टी में लाने की है।
केजरीवाल का रोड शो
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर रोड शो किया। यह अहमदाबाद के खोडियर माता मंदिर निकोल से शुरू हुआ। इस इलाके में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और पाटीदार समुदाय के लोग रहते हैं। निकोल वहीं इलाका है जहां पर 2015 में हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटीदार आंदोलन हुआ था।
यह भी पढ़ें : OH NO ! मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट और लाया गया अस्पताल
यह भी पढ़ें : सुन भाई रमज़ान भी यही है…
आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई का गठन 2013 में किया गया था। 2021 में आप को पहली बार सफलता सूरत नगर निगम चुनाव में मिली, जब वह कांग्रेस को पछाड़कर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी। वहीं, गांधीनगर निगम में भी आप के पास एक पार्षद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
