जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की दसवी की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। ऐसे में छात्रों ने उत्साह देखा जा सकता है। यूपी बोर्ड की दसवी की परीक्षा दे रही एक छात्र की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल वायरल फोटो चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि फोटो में देखा जा सकता है कि कार में बैठकर यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रही छात्रा की है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों ये लडक़ी कार में बैठकर यूपी बोर्ड की परीक्षा दे रही है।
जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में सडक़ हादसे में घायल दसवीं की छात्रा ने जिला प्रशासन की अनुमति से कार में बैठ कर परीक्षा दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार छात्रा बुधवार को प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल जाते वक्त सडक़ हादसे का शिकार हो गई थी।

यह भी पढ़ें : 25 मार्च को कई रास्तों पर होगा प्रतिबन्ध, जानिये पूरा ट्रैफिक प्लान
यह भी पढ़ें : जानिये योगी मंत्रिमंडल में किन चेहरों पर लग चुकी है मोहर
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
