जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है। यूपी विधान सभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी एक बार फिर सूबे में फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार में इस बार 3 डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है। योगी की नई टीम में कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार योगी की नई टीम में कौन-कौन चेहरा होगा ये अब तय हो गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा।

यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
ये शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं। योगी 2.0 मंत्रिमंडल में तीन उप मुख्यमंत्री के साथ- साथ करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलायी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है जबकि सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनना तय लग रहा है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
योगी की नई टीम में पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का नाम भी शामिल किया जा सकता है। पिछले करीब एक साल पहले ही उनको योगी सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा जोर पकड़ रही थी लेकिन तब हुआ नहीं। हालांकि अब उनका नाम एक बार फिर चर्चा में है और कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी उनको दी जा सकती है। जासनकारी तो यहां तक मिल रही है कि केशव प्रसाद मौर्या के बदले उनको ये जिम्मेदारी देने की बात चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि केशव प्रसाद मौर्य के भविष्य क्या होगा। क्या उन्हें डिप्टी सीएम ही बनाए रखा जाएगा या फिर संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार
माना जा रहा है कि उनकी जगह एके शर्मा को नया उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। अमित शाह और रघुवर दास को यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। ऐसे में उनको नाम को लेकर चर्चा होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी ने अकेले 255 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी दल भी 18 सीटें जीत गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
