लखनऊ. यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) की ओर से सरकारी बसों में यात्रा करने वाले राज्य व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट उपलब्ध कराने संबंधी मांग पर राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी किया है।
शुक्रवार को जारी आदेश में निगम एमडी आरपी सिंह ने कहा है कि बसों में यात्रा करने वाले पत्रकारों को परिचालक सीट उपलब्ध कराएंगे। सीट खाली होने की दशा में यदि कोई सामान्य यात्री उस पर बैठता है तो पत्रकार के आने पर उसे खाली कराने की जिम्मेदारी परिचालक की होगी।’
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार को यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) प्रबंध निदेशक आर पी सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था।

यूपीडब्लूजेयू ने प्रदेश की सरकारी बसों में राज्य मुख्यालय व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सीट मिलने में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताते हुए इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करने की मांग की थी।
अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि जनरथ सहित सभी सेवाओं की बसों में पत्रकारों को अपने लिए आरक्षित सीट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने इस आशय का आदेश जारी करने के लिए परिवहन निगम एमडी को धन्यवाद दिया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
